बांँस के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
  1. वर्ष 2017 में बाँस को वृक्ष की श्रेणी से हटाने हेतु भारतीय वन अधिनियम 1927 में संशोधन किया गया था।
  2. CSIR द्वारा कर्नाटक में बीमा बाँस से एक 'ऑक्सीजन पार्क' निर्मित किया गयाहै।
  3. बीमा बांँस सर्वाधिक तीव्र गति के साथ बढ़ने वाला पौधा है जो कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को कम करने हेतु सबसे अच्छा कार्बन सिंक है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही नहीं है/हैं?

Posted on by