निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. आरबीआई के अनुसार ऋण जिस पर किसी विशेष तिमाही के अन्त में 90 दिनों से अधिक की अवधि के लिए मूलधन का ब्याज या किश्त अतिदेय रहता है, गैर निष्पादित परिसंपति कहलाता है ।
2. लघु अवधि की फसल के लिए कृषि ऋण कैसे धान, ज्वार, बाजरा आदि यदि ऋण 2 फसल मौसमों के लिए भुगतान नहीं किया जाता है तो इसे NPA कहा जायेगा।
3. लंबी अवधि की फसलों के लिए निश्चित तारीख से एक फसल का मौसम होगा ।
ऊपर दिए गए कथनों को पढ़कर नीचे दिए गए विकल्पों में सही विकल्प का चयन करें ?

Posted on by