कैबिनेट मिशन (
1946) के सुझाव पर संविधान सभा का गठन किया गया । संविधान सभा में सदस्यों की कुल संख्या
389 थी।- जिसमे से 296 सीट ब्रिटिश भारत के पास थी। जिसमे से 4 सीट मुख्य प्रांत की थी ।जो क्रमशः निम्न है :-. अजमेर , बलूचिस्तान , कुर्ग , दिल्ली
बची
93 सीट देशी रियासतों के पास थी ।
सीटों का बटवारा
हर प्रांत एंड देशी रियासतों में आमतौर पर प्रति 10 लाख पर एक सीटें बाटी जानी थी। ब्रिटिश भारत की सीटें 3 समुदायों में बाटनी थी ।
देशी रियासतों के प्रतिनिधि का चुनाव उनके प्रमुखों द्वारा किया गया । जबकि ब्रिटिश भारत के प्रतिनिधि का चुनाव मतदान द्वारा हुआ ।
- अतः सपष्ट है की संविधान सभा आंशिक रूप से चुनी गई और आंशिक रूप से नामित निकाय थी।