पारिस्थितिकी :- वह शाखा जिसके अंतर्गत जीवों तथा उसके वातावरण का अध्ययन किया जाता हैं । पारिस्थितिकी कहलाता है । पारिस्थितिकी शब्द का प्रयोग ernst हैकल नामक वैज्ञानिक ने किया था।
पारिस्थितिकी तंत्र :-
जैविक एंड अजैविक के मध्य परस्पर संबंध को परिस्थिति तंत्र कहते है । पारिस्थितिकी तंत्र शब्द का प्रयोग A. G. टांसले नामक वैज्ञानिक ने किया था।
जैविक घटक :-
इसके अंतर्गत जीव आते है ।
उदाहरण :- मनुष्य , गाय , कुत्ता आदि ।
अजैविक घटक :-
इसके अंतर्गत निर्जीव आते है ।
उदाहरण :- नमी , ताप ,आद्रता , जल आदि।