विषाणु के बारे में

  1. विषाणु शब्द की उत्पत्ति virus  से हुई है जिसका अर्थ है की विष के अणु ।
  2. विषाणु की खोज 1892 में इवानोवास्की नामक वैज्ञानिक ने किया था । तंबाकू की पत्ती में चितेरी रोग से ,उन्होंने एक स्वस्थ पत्ती को रोग से ग्रशित पत्ती में रगड़ा तो स्वस्थ पत्ती भी रोग से ग्रसित हो गई ।
  3. सन 1935 में स्टेनले नामक वैज्ञानिक ने विषाणु को कृष्टलीकृत किया ।
  4. विषाणु का निर्माण न्यूक्लिक अम्ल तथा प्रोटीन से हुआ है ।इसमें न्यूक्लिक अम्ल DNA या  RNA  होता है।
  5. विषाणु जिस प्रोटीन से मिलकर बना होता है उसे कैप्सिड कहते है । जिसके अंतर्गत  न्यूक्लिक अम्ल होता है ।
  6. अधिकांश जंतु विषाणु में डीएनए न्यूक्लिक अम्ल होता है और पादप में विषाणु RNA hota हैं ।
Posted on by