आय के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य

आय :- किसी व्यक्ति द्वारा किए गए श्रम से जो पैसा मिलता है उसे आय कहते है ।
मौद्रिक आय :- किसी व्यक्ति द्वारा कार्य के बदले जो मुद्रा मिलती है उसे मौद्रिक आय कहते है ।
राष्ट्रीय आय :- किसी भारतीय द्वारा किए कार्य के बदले जो धन प्राप्त होता हैं उसे राष्ट्रीय आय कहते है।
प्रयोज्य आय :- इसको सफेद धन भी कहते है । यह टैक्स देने के बाद बची हुई राशि होती है ।
प्राथमिक क्षेत्र  :- ऐसे क्षेत्र जो सीधे कृषि क्षेत्र से जुड़े हो उनकी आय को प्राथमिक क्षेत्र के अंतर्गत रखा जाता है ।
द्वितीयक क्षेत्र :- ऐसे क्षेत्र जो अधोगिक क्षेत्र से जुड़ा होता हैं ।
तृतीयक क्षेत्र:- इसके अंतर्गत सेवा क्षेत्र को रखा गया है।

Posted on by