अफ्रीका महाद्वीप के बारे में रोचक तथ्य

  1. अफ्रीका एक मात्र ऐसा महाद्वीप है की जिसमे से चारो रेखाएं गुजराती है । मकर रेखा , कर्क रेखा , ग्रीनविच मीन , भूमध्य रेखा ।
  2.  भूमध्य रेखा और ग्रीनविच मीन रेखा गिनी की खाड़ी में मिलती है ।
  3.  अफ्रीका को अंध महाद्वीप भी कहते है । इसकी खोज 1883 में डेविड लिविंगस्टोन ने किया था ।
  4. क्षेत्रफल की दृष्टि से अफ्रीका महाद्वीप का सबसे बड़ा देश अल्जीरिया है । वही जनसंख्या दृष्टि से नाइजीरिया है ।
  •  अफ्रीका में पर्वतमाला निम्नलिखित है ।
                      1. एटलस 
  •  यह अफ्रीका के उत्तर पश्चिम दिशा में है  नवीन मोड़ दार पर्वतमाला है ।
  • इसका विस्तार 3 देशों में है । अल्जीरिया , मोरक्को , ट्यूनीशिया ।
  • एटलस पर्वत माला में पाए जाने वाले जनजाति  बरबरी कहलआते है ।
  • इसकी सबसे ऊंची चोटी माउंट तबकल है ।
Posted on by