माइकोप्लासम को पादप जगत का जोकर कहते है , क्योंकि इनमें कोशिका भित्ति नही होती है ।
माइकोप्लास्म को बहुरूपी जीव भी कहते है। इस पर पेनिसिलिन एंटीबायोटिक का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
माइकोप्लास की खोज नोकार्ड एंड रॉक्स नम्मक वैज्ञानिक ने किया था ।
यह जंतुओं में बेबियोनिक न्यूमोनिया तथा पौधो में लिटिल leaf of ब्रिंगल Rog करता है।