सरकारी योजनाएँ (Government Schemes)
मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना
✍️—शुरुआत - 19 फरवरी, 2015 को (पी.एम. नरेन्द्र मोदी द्वारा राजस्थान के सूरतगढ़ से
✍️—इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश भर के किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रदान करने में राज्यों का सहयोग करना है।
✍️—इस योजना की थीम है: स्वस्थ धरा, खेत हरा।
✍️—मृदा स्वास्थ्य में सुधार हेतु किसानों को मृदा की वास्तविक स्थिति से अवगत कराना जिससे संपोषणीय कृषि को बढ़ावा दिया जा सके। ये कार्ड प्रत्येक तीन वर्ष के चक्र में एक बार जारी किए जाएंगे।
दीन दयाल उपाध्याय “श्रमेव जयते” योजना
✍️—शुरुआत - 16 अक्टूबर 2014
✍️—इस योजना का उद्देश्य औद्योगिक विकास के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करना, सुगम व्यवसाय का संवर्धन करना और श्रमिकों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए सरकारी सहायता का विस्तार करना है।
✍️—इस कार्यक्रम के अंतर्गत 5 योजनाएं -समर्पित श्रम सुविधा पोर्टल, आकस्मिक निरीक्षण की नई योजना, यूनिवर्सल खाता संख्या, प्रशिक्षु प्रोत्साहन योजना तथा पुनर्गठित राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना शामिल की गई हैं।