हाल ही में वडनगर शहर , मोढेरा का मंदिर और ऊनाकोटि (राॅक कट मूर्तियां ) को यूनेस्को की टेंटेटिव लिस्ट में शामिल किया गया , इनके संबंध में निम्नलिखित कथनो में से असत्य कथन का चुनाव कीजिए ?
A) पुष्पावति नदी के तट पर स्थित मोढेरो का मंदिर भगवान सूर्य को समर्पित है।
B) ऊनाकोटि का संबंध भगवान शिव से है । यह त्रिपुरा में स्थित है।
C) वडनगर शहर गुजरात में स्थित है।
D) भारत की कुल 52 साईट्स अब तक वर्ल्ड हेरिटेज साईट्स में शामिल की जा चुकी है।