हाल ही में वडनगर शहर , मोढेरा का मंदिर और ऊनाकोटि (राॅक कट मूर्तियां ) को यूनेस्को की टेंटेटिव लिस्ट में शामिल किया गया , इनके संबंध में निम्नलिखित कथनो में से असत्य कथन का चुनाव कीजिए ?
A) पुष्पावति नदी के तट पर स्थित मोढेरो का मंदिर भगवान सूर्य को समर्पित है।
B) ऊनाकोटि का संबंध भगवान शिव से है । यह त्रिपुरा में स्थित है।
C) वडनगर शहर गुजरात में स्थित है।
D) भारत की कुल 52 साईट्स अब तक वर्ल्ड हेरिटेज साईट्स में शामिल की जा चुकी है।

Posted on by