#NEET 20 1 9→
प्रश्न → अन्तः प्रजनन के सम्बन्ध में गलत कथन का चयन करें।
1 . अन्तः प्रजनऩ किसी जनसंख्या में से विलोपित युग्म विकल्पी सलिल को निष्कासित करने में सहायता करते हैं।
2. पशुओं में शुद्ध वंशक्रम विकसित करने के लिए अन्तः प्रजनन आवश्यक है।
3. सतत अन्तः प्रजनन जनन क्षमता को कम करती है। जिससे अन्तः प्रजनन अवसाद हो जाता है।
4. बाह्य प्रजनन से अन्तः प्रजनन अवसाद को समाप्त नही किया जा सकता है।
उत्तर → 4