user
Level 3
Joined on Apr 27,2018
15KScore
"#UPSC #IAS #ONLY FOR IAS"
Student
3Questions
256e-Notes
0Calculations
1KMCQs
104KViews
5KClaps
149Comments
35Reply
107Quiz Played

About

"शिक्षा ज़िन्दगी की तैयारी नहीं है; शिक्षा खुद ज़िन्दगी है"

             मेरा मानना हैं कि- "भविष्य में वो अनपढ़ नहीं होगा जो पढ़ ना पाए, अनपढ़ वो होगा जो ये नहीं जानेगा की सीखा कैसे जाता है साथ ही शिक्षा का ये मतलब नहीं है कि आपने कितना कुछ याद किया हुआ है, या ये कि आप कितना जानते हैं, इसका मतलब है आप जो जानते हैं और जो नहीं जानते हैं उसमे अंतर कर पाने की स्थिति में है भी या नहीं  इसीलिए हमारी शिक्षा प्रणाली में ऐसा होना चाहिए कि बच्चों को तो शिक्षित किया जाना ही चाहिए , पर उन्हें खुद को शिक्षित करने के लिए भी छोड़ दिया जाना चाहिए क्योकि अगर सीखने के लिए आपने में एक जूनून पैदा करने की कोशिश कीजिए , यदि आप कर लेंगे तो आपका विकास कभी नहीं रुकेगा |"

               मैं जो भी जानकारी या प्रश्न को आप लोगो के समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूँ यह अवश्यक रूप से आईएएस [यूपीएससी] के उपयोगी है और आप लोगो से निवेदन है की मुझसे आप आईएएस से जुडी हुयी कोई जानकारी प्रश्न या ई-नोट्स ही भेजे या फिर पूछे अन्य के बारे में मैं जानकारी देने में असमर्थ रहूँगा आप लोगो के सहयोग के लिए सह्रदय धन्यवाद |

आप अपना प्यार और स्नेह अपने इस साथी पर यूँ ही बनाये रखे |

मेरे द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली अधिकतर जानकारी समसामयिक घटनाओं पर आधारित हैं |

एक सम्मानित सिविल सर्विसेस मैगज़ीन में समसामयिक घटनाओं पर सहयोगी सम्पादक एवं लेखक के रूप में कार्यरत |

            मैं अपने द्वारा दी गयी जानकारी की सत्यता की जाचं कर लेता हूँ और पुष्ट होने पर ही आपके सामने प्रस्तुत करता हूँ लेकिन फिर भी अगर भूल से कोई गलती हो जाती है तो आपके सुझाव सादर आमंत्रित है |

धन्यवाद 

संतोष वर्मा

Tags
Strict mode is off for this account.

Profile Tags

UPSC IAS UPPSCUPSC Mains
Followers(160) View All
Following(131) View All